गुलमोहर
राजीव मित्तल
कील पे लटके कैलेंडर में
अगर मेरी आंखें तलाशती हैं
तो भरपूर गर्मियों के
उन दिनों को
जब गुलमोहर फूलों से
लद जाता है
लाल अंगारों की तरह
दहकते फूल
जब चारो ओर वीरानी हो
तो अपने पे मुग्ध
गुलमोहर से पूछने का मन
करता है
कितनी कलियां हैं तुम्हारे पास
जो रोज चटकेंगी और फूल बनेंगी
और तुमको इसी तरह
अपने पे मुग्ध
बनाए रखेंगी
यह भी पूछूं
कि रोज शाम
जब सूरज डूब रहा होगा
कितने फूल तुमसे
नाता तोड़
नीचे पड़े कुम्भला रहे होंगे
और यह भी कि
जब भरपूर गर्मियों के ये दिन
गुजर जाएंगे
केवल पेड़ बन कर रह जाओगे
तब
पर, सब सवाल फिजूल हैं
गुलमोहर को मालूम है
मैं हर बार नए साल के
कैलेंडर में फिर
भरपूर गर्मियों के
उन महीनों को तलाशूंगा
जब गुलमोहर
दहकता है