गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

सरकारी इमारत में छपाक छई छई

31 दिसंबर की रात फुफेरे भाई की क्लिनिक में ओल्डमौंक और  कैपिटल के सामने ठेले पर बिरयानी भकोस मेफेयर में सिनेमा देख अगली सुबह कुड़कुड़ाते हुए आठवीं क्लास के बच्चे की मानिंद सूचनाविभाग में घुस ठाकुर साहब के हीटर से गर्माए कमरे में एक कुर्सी पे पसर पूछ डाला  .. अब क्या करूँ..... वही करो जो मैं कर रहा हूँ .... मेरा चपरासी और सूचना निदेशक कर रहे हैं ...... सरकारी नौकरी ...  
पढ़ते  तो खूब हो .....  कुछ लिखते विखते हो या नहीं ? जी, लिखने को तो ख़त भी लिखना नहीं आता.... हाँ, अनिल जनविजय ने कविता लिखना सिखा दिया है..... भन्ना कर बोले ... लानत है ...  कवि  तो यहां बहुत सारे हैं .... जाओ हज़रतगंज का चक्कर लगा आओ  तब तक कुछ सोचता हूँ .......            


बाहर निकल एक अफसर के कमरे के बाहर खड़े चपरासी से बीड़ी माँगी ... वो पता नहीं किस तुफैल में बाहर ले  गया चाय पिलाने .... उस से पूछा कि मेरे बैच के  कितने लोग आ गए ... अजी लगते तो नई बहार के आप ही पहले हो .... गंज सामने ही था यहां वहां टूल, न्यू ईयर के कार्ड खरीद वापस हो लिया.... ठाकुर साहब बोले .... कल देखते हैं.... तभी बगल वाले कमरे से कुछ आवाज सुनी तो हिम्मत कर धंस लिया .... नानी की नाव के कई सामान वहां मौजूद थे..... कुछ चीं चीं चूँ चूँ के बाद सात-आठ भेड़ों का रेवड़ फिर गंज की ओर चल पड़ा .... 

लौटते में चार बज गए .... तब तक मन कई फैसले कर चुका था .... ससुरी इस सरकारी नौकरी को अपने माफिक बनाना है और चार बजे के बाद ऑफिस में नहीं रुकना है.... और जो रुकता है वो धंधेबाज होता है या बीवी  का मारा होता है ....(ये बाद के अनुभवों  से पता चला)   ..... 

तो ये था सरकारी दमादी का पहला दिन .....            

5/1/16