बुधवार, 1 अप्रैल 2020

क़ब्र से बाहर आ जाओ शाह जी,प्लीज..

थानेदार ने उस दिन अपने अफसरों के सामने ही जिस तरह वापाति को चूना लगाया, उस सदमे से वह अभी तक नहीं उबर पाया है और कई बार हिचकियां लेते हुए दंडकारण्य के वो दिन याद कर चुका है, जब मानव जाति के बड़े-बड़े सूरमा उसके नाम से थर्राते थे। 

इधर इल्वल खाली हाथ लौटाया है, परिवार नियोजन उसे कहीं नहीं दिखा। पता चला कि किसी स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर ने उसे दबोच रखा है। 

वापाति और इल्वल के बारे में एक बार फिर  बता दूं...राक्षसराज रावण के दंडकारण्य स्थित किलेदार इन दोनों भाइयों ने आधुनिक भारत में कई जगह ग़म निष्पादन बार खोले हैं, जिनमें आंसुओं के जरिये दिल की तकलीफें बाहर निकालने का इंतजाम किया गया है..अब आगे का हाल। 

गम निष्पादन बार का हॉल आज ठसाठस भरा है क्योंकि विलाप के क्रम में आज रोने-रुलाने का जबरदस्त प्रोग्राम है। क्योंकि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस मार्ग की शर्त है कि उनके साथ श्रोता भी टसुवे बहाएं और कोई भी उनके चेहरे और शरीर को देख कर नाक-भौं न सिकोड़े। 

वापाति दो-तीन बार हैलो-वन-टू-थ्री का जाप कर माइक टेस्ट कर चुका है। शेरशाह सूरी और हेनरी फोर्ड की प्रतिमाओं पर गेंदे के फूलों का हार चढ़ा मैडम अपनी बात कहने को तैयार खड़ी हैं। पीछे से गाने की आवाज आ रही है- हाय रे वो दिन क्यों न आये।

गाने के बोल सुन फटेहाल मिस मार्ग अपने को रोक न पायीं और फफक पड़ीं। किसी तरह उनके बोल फूटे- शेरू तुम कहां हो, आ के देखो तुम्हारी सपनों की रानी जीटी रोड का आज क्या हाल हुआ पड़ा है। फोर्ड जी क्या आप इस देश में मेरा यह हाल देख अपनी कार गधों से न खिंचवाते! आपने तो अपनी कार के चक्कों को रपटाने के लिये अमेरिका में 103 साल पहले राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के सामने शर्त रख दी थी कि पहले एक्सप्रेस हाईवे बनवाओ फिर मेरी कार कारखाने से बाहर निकलेगी, जो आनन-फानन में बन भी गयी, मैं किसके पास जाकर स्यापा करूं।

शाह जी, तुमने पेशावर से ढाका तक ढाई हजार किलोमीटर लंबी जीटी रोड एक झटके में बिना किसी टीमझाम के बनवा दी, अब नौ
किलोमीटर सड़क बनवाने के बाद बॉलीवुड से नाचानिये बुलवाए जाते हैं..सोचा था कि गडकरी जी बैकवर्ड क्लास को आगे बढ़ाने में लगे हैं तो मेरा भी कल्याण हो जाएगा, पर उनके ठेकेदारों ने तो मेरा चेहरा, मेरा शरीर बगैर चेचक हुए ही गड़्ढों से भर दिया। देश भर में नेशनल हाईवे पगड़ंडी बन कर रह गये हैं। 

शेरू, अब तो तुम्हारा घोड़ा भी जीटी रोड पर आगे बढ़ने से पहले सौ बार हिनहिनाएगा। जिस रोहतास से तुम अपनी सेना के साथ घोडे¸ पर सीना तान कर दिल्ली की ओर बढ़े थे, अगर आज होते तो मेरी बदहाली देख राजधानी एक्सप्रेस के बदबू मार रहे एसी कोच में ठुंसे होते और तुम्हारे पट्ठे ट्रेन की छत पर लदे-फंदे होते। 

साढ़े पांच सौ साल पहले तुम अपने घोड़े जिन पगडंडियों, नदी-नालों, गड्ढे-खाई को चुटकियों में फांद लेते थे, आज वहां बनी सड़कों पर जाम में ही फंस कर रह जाओगे क्योंकि आगे कहीं कोई ट्रक उल्टा पड़ा होगा। तुम्हारे समय में आज की सी सड़कें होतीं तो तुम जिंदगी भर शेरखां ही बन सासाराम में भोजपुरी सैनिकों की दलाली कर रहे होते।

बस तुम किसी तरह कब्र खोद के बाहर आ जाओ और हुमायूं को अपना दुश्मन मानना बंद कर इन ठेकेदारों की गर्दनें उड़ाओ, जिन्होंने मेरा यह हाल कर दिया है। यह करुण गाथा सुन हॅाल में सबकी नाक पिनपिनाने लगी और अब कैसेट से आवाज आ रही थी-आ जाओ तरसते हैं अरमां...

6/20/18