गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

स्मार्ट सिटी पे एक किस्सा..

जैसे इन दिनों आओ स्मार्ट सिटी खेलें भारतीय राजनीति के ओलंपिक में शामिल हो गया है, कुछ साल पहले जिला बनाओ की धूम मची हुई थी..

2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुज़फ्फरपुर हिंदुस्तान के संपादक सुकान्त नागार्जुन ने अपन का दरभंगा के साथ साथ शिवहर का भी चुनाव दौरा लगा दिया...

दरभंगा का दौरा करने के बाद जिला शिवहर...सीतामढ़ी पहुंच कर ब्यूरो प्रमुख रविकांत को पकड़ा..एक बाइक और उसको चलाने वाला और अपन को गाइड करने  वाला रिपोर्टर थमा कर रविकांत ने ऊपर वाले से ज़रूर दुआएँ मांगी होंगी..क्योंकि शिवहर के रास्ते में तबाही मचाये बागमती नदी पर का पुल कब का टूटा पड़ा था और भारतीय परंपरा के तहत जुगाड़ से काम चलाया जा रहा था..

मुहँ में भरपूर पान और तम्बाकू भर बाइक के पीछे बैठ गया.. नदी के पास पहुंचा तो कभी बागमती को देखूँ तो कभी पल को..बागमती पगलाई हुई तो पल उसके जल में औंधा हुआ पड़ा..

नदी पर बांस डाल कर इहलोक का कारोबार चलाया जा रहा था..मरने का तो उतना डर नहीं था, अपनी लाश को कौन जीव या पक्षी नोचेगा..यह भय ज़्यादा सता रहा..और जब कूदते फांदते पार हो गए तो चने के खेत लुभाने लगे...



अचानक किसी ढाबे पर सारथी ने बाइक रोकी और शिवहर पहुंच जाने का एलान किया..फिर एक के बाद एक जिला मुख्यालय के गुण बताने लगा..सबसे पहले जिला अस्पताल..जिसके किसी कमरे पर छत नहीं, मरीज भी न

3/19/18