बुधवार, 1 अप्रैल 2020

कई मित्रों को लगता है हम बीजेपी के अंध विरोधी हो गये हैं और कांग्रेस के अंध समर्थक | उनको हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम बीजेपी का विरोध क्यों करते हैं | इसके मुख्य कारण निम्न हैं लेकिन अंध समर्थक किसी के भी नहीं । अभी लोकतन्त्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर जो संकट मोदी के कारण आया हुआ है उसके कारण हम अन्य दलों का समर्थन कर रहे हैं  --
1, बीजेपी आरएसएस की राजनीतिक विंग है जो एक धर्मांध संस्था है | 
2, आरएसएस, बीजेपी और अनुसंगी संगठनों कि पूरी विचारधारा नफरत आधारित है जो मुसलमानों से नफरत पर टिकी हुई है | 
3, ये लोग फासीवादी विचारधारा के लोग हैं | हत्याएं और साम्प्रदायिक दंगे करना इनकी नीति का हिस्सा है |
4, जातिवादी व्यवस्था के पोषक हैं |
5, हिन्दू राज्य के नाम पर कट्टर तालिबानी हिन्दू राज्य थोपना चाहते हैं जो प्राचीन काल के आदर्श के अनुसार हो , इसमें चारों वर्णों कि पुनर्स्थापना हो और ब्राह्मण तथा ठाकुरों का सत्ता और संसाधनों पर पूर्ण एकाधिकार हो |निम्न जातियों को कोई अधिकार नहीं हो |
6, ये पुरुषवादी विचारधारा को थोपना चाहते हैं | महिलाओं को संस्कृति के नाम पर पर्दे में रखना चाहते हैं और महिलाओं पर ये अनेक प्रतिबन्ध थोपना चाहते हैं | इनकी नजरों में महिलाओं की हैसियत पुरुष की भोगने वस्तु के सिवा कुछ भी नहीं |
7, ये दूसरे धर्म वालों से इतनी अधिक नफरत करते हैं कि किसी महिला को कब्र से खोदकर भी बलात्कार करने की धमकी देते हैं | दंगों में ये यही सब करते हैं | 
7, ये किसी भी लोकतंत्र को नहीं मानते बल्कि अपनी विचारधारा को थोपना चाहते हैं | इन चार सालों में हमने यह सब देखा है 
8, ये किसी भी विरोध को स्वीकार नहीं करते बल्कि निरंकुश शासन चलाने पर यकीन करते हैं | यह हमने मोदी के शासन में देख लिया है |
9, ये राष्ट्रवाद के नाम पर फर्जी राष्ट्रवाद को थोप रहे हैं | इनका राष्ट्र से प्रेम केवल दिखावा मात्र है |
10, ये बांटो और राज करो की नीति पर काम करते हैं इसीलिए धार्मिक और जातीय दंगे करवाते हैं |
11, ये समाज को विभाजित कर रहे हैं | लोगों को विभाजित कर रहे हैं |
12, इनकी पूरी राजनीति विरोध और नकार की राजनीति है | नकारात्मक राजनीति देश का कभी भी भला नहीं कर सकती |
१३, ये हिन्दुओं का ब्रेनवॉश कर रहे हैं और हमारे युवाओं के मन में नफरत भर रहे हैं | इस तरह ये लोग हिन्दुओं की पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं | यही सब कट्टरपंथी मुसलमानों ने किया था जिसकी परिणति तालिबानी शासन , अलकायदा , आइसिस जैसे आतंकी संगठन है | यही ये लोग भी कर रहे हैं |
14, ये लोग अभिव्यक्ति की आजादी को कुचल देते हैं और विरोध को स्वीकार नहीं करते बल्कि हत्या तक करवा देते हैं | दाभोलकर , कलबुर्गी , गौरी लंकेश , रोहित बेमुला इसी चार साल के उदाहरण हैं जिनकी हत्या इन लोगों ने करवा दी | गुंडागर्दी के बल पर अपना शासन थोपते हैं |
15, ये नफरत में इतने अंधे हैं कि किसी व्यक्ति को पीट -- पीट कर मार देते हैं , इखलाख उदाहरण है | बीजेपी शासित सभी राज्यों में अल्पसंख्कों की यही हालत है बल्कि ये लोग बेगुनाह मुसलमानों को मारने वालों को सम्मान देते हैं उनके मरने पर उनको तिरंगे पर लपेटते हैं |
16, विकास इनके एजेंडे में कभी था ही नहीं और न ही है जो केवल भाषणों में हैं क्योंकि इनके विचार और व्यवहार में एकरूपता नहीं है | विचार बहुत  ऊंचे और व्यवहार बहुत घटिया ; यही इनके नेताओं की पहचान है |
17, ये राष्ट्र को उन मुद्दों पर भटकाते हैं जो केवल धार्मिक वैमनस्य के हों | गाय , गौमूत्र , देश द्रोही -- देशभक्त , पाकिस्तान , जिन्नाह , अकबर -- राणा प्रताप , अलाउद्दीन -- पद्दमिनी , बन्देमातरम गाने की अनिवार्यता आदि सभी मुद्दे इनके लिए राजनीति करने के टूल हैं और दंगे करने के औजार |
18, राम के नाम पर दंगे फैलाना और हिन्दुओं का धुर्वीकरण करना इनकी नीति है और राममंदिर के नाम पर ये राजनीति करते रहे हैं आगे भी करते रहेंगे |
19, बाबरी मस्जिद गिराने के बाद देश में आतंकवाद का जन्म होता है , पूरे देश में दंगे होते हैं और कश्मीर में आतंकवाद का जन्म होता है अर्थात इनके कारनामों ने देश को बहुत ही नुकसान पहुँचाया है और लोगों को बांटा है |
20, ये राष्ट्र को आगे नहीं बल्कि पीछे मध्यकाल या प्राचीन काल में ले जाना चाहते हैं क्योंकि इनके आदर्श वे ही हैं | इनकी विचारधारा मध्यकालीन बर्बरता की है |

  इनके अलावा भी अनेक जायज कारण हैं जिनके कारण में बीजेपी और आरएसएस का विरोध करता हूँ क्योंकि मैं अपने राष्ट्र से प्यार करता हूँ और अपने समाज से प्यार करता हूँ | मैं राष्ट्र को धर्मों और जातियों में विभाजित करने वाली किसी भी विचारधारा का विरोध करता हूँ क्योंकि नफरत और विभाजन अंततः विभाजन को ही बढाते हैं जिसका परिणाम समाज और राष्ट्रों का विघटन होता है | 

  
     मैं उन्ही दलों का समर्थन कर सकता हूँ जो देश की बहुलतावादी संस्कृति को बचा सकें | सभी जातियों और धर्मों को सम्मान से देश में जीने का अधिकार दें , किसी के प्रति भेदभाव न करें , सभी धर्मों , जातियों और वर्गों के लोगों का प्रतिनिधित्व करें , लोकतंत्र को मजबूत करें , नफरत से लड़ें , संविधान और कानूनों का पालन करें , भारत की सामासिक संस्कृति का सम्मान करें , हमारी राष्ट्रीय धरोहरों का संरक्ष्ण करें और राष्ट्रीय आन्दोलन के उच्च आदर्शों का सम्मान करें तथा राष्ट्र के लिए अपना पूरा जीवन देने वाले राष्ट्रीय नेताओं का सम्मान करें | 

   अतः बीजेपी के समर्थक मित्र अब समझ गये होंगे कि क्यों मैं बीजेपी और मोदी का विरोध करता हूँ | मोदी जी द्वारा अर्थव्यवस्था को जो नुकसान पहुंचाया गया है , बैंको को डुबा दिया है , उद्योग धंधों को चौपट कर दिया है , पाकिस्तान को जवाब देने के स्थान पर चीनी  मंगा रहे हैं , व्यापार कर रहे हैं उन मुद्दों पर तो विरोध है ही | जहाँ तक भ्रष्टाचार से लड़ने की बात है कितने कांग्रेसियों को मोदी ने जेल में डाल दिया , पनामा लिक्स में जिनके नाम थे उन पर क्या कार्यवाही की , बैंकों को लूटकर विदेशों में उड़ रहे उनके मित्रों पर क्या कार्यवाही हुई , येदियुरप्पा जैसे भ्रष्ट लोगों को सीएम क्यों बनाया , बलात्कारियों का समर्थन क्यों किया , मध्यप्रदेश के व्यापम के अपराधियों का क्या हुआ ,आदि मुद्दे तो विरोध के हैं ही |

   बीजेपी के विरोध के यही कारण हैं अब आप लोग भी अपना विश्लेषण करें कि आप क्यों अंध भक्त बने हुए हो ? क्या अपनी आने वाली पीढ़ी को किसी तालिबानी राष्ट्र में बढ़ते देखना चाहते हो या एक लोकतंत्र में जहाँ अभिव्यक्ति की आजादी हो समानता , स्वतन्त्रता और बन्धुत्व हो ?

5/21/18