बुधवार, 1 अप्रैल 2020

क्योंकि तब आरक्षण नहीं था

जिन दिनों आरक्षण नहीं था..तब उन दिनों एक आर्यावर्त हुआ करता था..और आर्यो में आरक्षण कतई नहीं था..आर्यावर्त में हर चार साल बाद पेट खराब होने पर राजा लोग अश्वमेघ यज्ञ किया करते थे..

राजा लोग एक घोड़ा छोड़ते थे और जहां जहां वो लीद करता जाता था, वो ज़मीन राजा के कब्जे में आ जाती थी..

अक्सर अश्वमेघ के घोड़े दुनिया भर के चक्कर लगाया करते और इस आर्यवर्त का पूरी दुनिया पे शासन हुआ करता था.. क्योंकि तब आरक्षण नहीं था..

हम पुष्पक विमान बनाते थे..मिसाइल बनाते थे..60 हज़ार पुत्र पैदा करते थे..गंगा को जटाओं में रोक लेते थे..क्योंकि आरक्षण नहीं था..

हमारे ऋषि मुनि खीर खिला खिला कर राजाओं की औलादें पैदा करवाते थे..क्योंकि आरक्षण नहीं था..

4/8/18