दो बेहतरीन मुस्लिम शासक
अलाउद्दीन खिलजी और उसके बाद शेरशाह सूरी..पिछले डेढ़ हजार साल के आर्थिक मामलों के सबसे बेहतरीन जानकार शासक हुए हैं...और जहां तक किसानों का सवाल है तो, पिछले दो हजार वर्षों में, किसानों के लिए इन दोनों से बेहतर काम किसी शासक ने नहीं किया...खिलजी पहला भारतीय शासक था, जिसने किसानों को दलालों से निजात दिलाई और किसानों को उनकी उपज का माकूल पैसा दिलवाया..
जहां तक दूसरी ईसवी के भारत में स्वर्ण युग लाने वाले सम्राट चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का सवाल है तो तब किसानों को शूद्र मान, उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था...
600 वीं सदी में हर्षवर्धन पहला हिन्दू, माफ कीजियेगा, पहला बौद्ध सम्राट था, जिसने किसान को इंसान का दर्जा दिया और उन्हें इज्जत की ज़िंदगी बख़्शी...
किसानों की सबसे ज़्यादा दुर्दशा हिन्दू राजाओं, विशेषकर राजपूतों के शासनकाल में रही...जहां उन्हें शूद्र मान, एक तरह से समाज से बहिष्कृत किया हुआ था...
हिंदुस्तान के ढाई हजार साल के ज्ञात इतिहास में शेरशाह सूरी का पांच साल का शासनकाल दुनिया के बेहतरीन शासकीय वर्षों में गिना जाता है..
10/8/18