गुरुवार, 26 मार्च 2020

ध्यान बंटाने को...
दोस्तो...बंगाल का मामला तो मिल कर खेला गया खेल लग रहा है..ममता को कांग्रेस और सीपीएम को निबटाना है और मोदी की भी सबसे बड़ी दुश्मन कांग्रेस ही है..कुल मिला कर अब सारा मुद्दा जानबूझ कर केंद्र और राज्यों के अधिकारों पे आकर ठहराया गया है..सोशल मीडिया पर अगर रोज नए गुल खिले तो दस दिन तो यह सब चलेगा ही यानि बॉक्स ऑफिस पर हिट...माल्या वाली फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है..उसके तुरंत बाद कोई और फ़िल्म..
एक बात और कि अब मोदी को अख़बार या चैनलों से कोई फायदा नहीं मिलना क्योंकि दोनों के कपडे पूरी तरह उतर चुके हैं..मीडिया से ज़्यादा अब सोशल संचार माध्यम ज़्यादा कारगर होता दिख रहा है..जिसको भ्रमित करना बहुत ज़रूरी है यानि अभिमन्यू को मारने के लिए अर्जुन को उस लोकेशन से हटा दो..तो वही अपन को प्रबल लग रहा है..

तो भैय्ये जरा अकल झाड़ो..और अर्णब को राज्यसभा भेजने की तैयारी करो...
2/5/19