मंगलवार, 24 मार्च 2020

केसरी..अंग्रेज फ़ौज की लड़ाई देशभक्त पठानों से
एक और फिल्म जिसमें देशभक्ति बेवजह ठाठे मार रही है..
केसरी हवलदार ईशर सिंह की कहानी है जो सारागढ़ी की लड़ाई में 21 सिखों की एक सेना के साथ 10,000 अफगानों के खिलाफ जंग लड़ता है। ध्यान रहे ये सिख सैनिक अंग्रेजों की तरफ से देशभक्त पठानों से युद्ध लड़ते हैं..

हमारे फ़िल्मकार किस कदर अर्धशिक्षित हैं यह बताने को संजय लीला भंसाली की दो फ़िल्में पेशवा बाजीराव और पद्मावत ही काफी हैं..मणिकर्णिका भी उसी अधकचरी मानसिकता की साबित हुई..और अब देशभक्ति की लहर में आ टपकी केसरी, जिसके इतिहास के बारे में इन बम्बइया सूतियों को यही नहीं मालूम कि जिन मुट्ठी भर सिख सैनिकों की वीरता का वे गुणगान कर रहे हैं तो ऐसा कर वे देशभक्तों का अपमान कर रहे हैं..वो इसलिए कि दुर्भाग्य से वे देशभक्त मुस्लमान थे..