गुरुवार, 26 मार्च 2020


यम्मी भारत....
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारत के सभी अन्धविश्वासी पाखण्डी चैनलों पर बैन लगा दिया है..
प्रमुख कारण है इन चैनलों से रात-दिन अन्धविश्वास को बढ़ावा देना. कुबेरलक्ष्मी धनवर्षा यन्त्र, हनुमान रक्षा कवच आदि..
क्योंकि यदि धन वर्षा यन्त्र इतना कारगर होता तो भारत के 20 करोड़ लोग भूखे न मरते,
हनुमान रक्षाकवच इतना कारगर होता तो भारत के सभी राजनेताओं को Z+, Y श्रेणी की सुरक्षा पर लाखों खर्च न करके सबके गले में हनुमान यन्त्र लटका होता...
--भारत एक ऐसा देश है जो कई स्थानीय भाषाओं द्वारा विभाजित है और एक विदेशी भाषा द्वारा  एकजुट है...
--चीन अपनी सरकार की वजह से तरक्की कर रहा है
और भारत में तरक्की ना होने का सबसे बड़ा कारण उसकी अपनी सरकारें ही रही हैं...
--भारत का मतदाता वोट देने से पहले उम्मीदवार की जाति देखता है, न कि उसकी योग्यता. अब इन लोगों को कौन समझाये कि भाई तुम देश के लिए नेता ढूंढ रहे हो, न कि अपने लिए जीजा...
--भारत एक ऐसा देश है, जहाँ एक्टर्स क्रिकेट खेल रहे हैं, क्रिकेटर्स राजनीति खेल रहे है, राजनेता पोर्न देख रहे हैं, और पोर्न स्टार्स एक्टर बन रहे हैं...
--कर्म की महिमा गाने वाले भारत में आप जुगाड़ से करीब-करीब सब कुछ पा सकते हैं..
--भारत गरीब लोगों का एक अमीर देश है, भारत की जनता ने दो फिल्मों, बाहुबली और बजरंगी भाईजान, पर 700 करोड़ खर्च कर दिए...
--भारत में किसी अनजान से बात करना खतरनाक है,
लेकिन किसी अनजान से शादी कर देने में कोई गुरेज नहीं..
--हम भारतीय अपनी बेटी की पढ़ाई से ज्यादा खर्च बेटी की शादी पे कर देते हैं...
--हम एक ऐसे देश में रहते है, जहाँ एक पुलिसवाले को देखकर लोग सुरक्षित महसूस करने के बजाए घबरा जाते हैं..

--हम भारतीय हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से कम,
चालान के डर से ज्यादा पहनते है..
12/25/18