मंगलवार, 24 मार्च 2020

ताक धिन्ना दिन, धिन्नक तिन्ना, ताक धिनाधिन धिन्नक तिन्नक
जोगीजी सर-र-र, जोगीजी सर-र-र 
एक रात में महल बनाया, दूसरे दिन फुलवारी
तीसरी रात में मोटर मारा, जिनगी सुफल हमारी
जोगीजी एक बात में, जोगी जी एक बात में
जोगीजी भेद बताना, जोगीजी कैसे कैसे ? 
कांग्रेस का टिकट कटाया बन कर खद्दरधारी
मोरंग की सीमा पर हमने रात में पलथी मारी
जोगीजी सर-र-र 
चाहे लोहा, चाहे छोआ, चाहे चीनी कपड़ा
जिसने चाहा, पाया, पूंछरी कांग्रेस का पकड़ा
जोगीजी सर-र-र 
बाप हमारा पुलिस सिपाही, बेटा है पटवारी
हाल साल में बना सुराजी, तीनों पुश्त सुधारी
जोगीजी सर-र-र 
चच्चा मेरा कण्ट्रोल की चोर-दुकान चलाता
मैं लीडर हूँ खादीधारी, अंगुली कौन उठाता
जोगीजी सर-र-र 
रुपैया जोड़ा, पैसा जोड़ा, जोड़ी मैंने रेज़गारी
जिसने मेरा भांडा फोड़ा, उसकी रोजी मारी
जोगीजी सर-र-र 
गाँव गाँव में किला बनाया, मुखिया मुखिया मेरे सिपाही
चीनी और किरासन मेरे, होगी जीत हमारी
जोगीजी सर-र-र 
सोशलिस्टों को रोज़ सुनाओ, बुरी सेंकड़ों गाली
गोलमाल कर गपतगोल में कर गोदाम लो खाली
जोगीजी सर-र-र 
टर्र टर्र करने वाले जितने निसपिटर, एडिटर
सब मेरे थैले के चट्टे, मैं उनका डिक्टेटर
जोगीजी सर-र-र 
रघुपति राघव राजा जी का राम धुन जो गावे
राज मन्त्र यह राम बाण है, राज तुरंत ही पावे
जोगीजी सर-र-र 
कांग्रेस की करो चाकरी, योग्य सदस्य बनाओ
परम पूज्य का ले परवाना खुल कर मौज उड़ाओ
जोगीजी सर-र-र 

खादी पहनो चांदी काटो, रहे हाथ में झोली
दिन दहाड़े करो डकैती, बोल सुदेशी बोली
जोगीजी सर-र-र 
2/14/19