युद्ध के मैदान में भारत का मीडिया..
पाकिस्तान के युद्धक्षेत्र में किसी अज्ञात स्थान से ( सुरक्षा कारणों से स्थान का नाम नहीं बताया जा सकता ) ....
हमारे संवाददाताओं ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचा दी है...Zee न्यूज़ की स्पेशल चिप कमांडों फ़ोर्स के जांबाजों ने इस्लामाबाद को चारों तरफ से घेर लिया है...फील्ड मार्शल गोबर्धन चौधरी के नेतृत्व में विशेष मिसाइलों से दुश्मन की कमांड पोस्ट को तबाह कर दिया गया है...
कमर्शियल ब्रेक :- जो अपने देश से सचमुच करे प्यार, वो भला इस क्रीम को लगाने से कैसे करे इनकार ... भारत माता की जय बोलने वालों को दस परसेंट की भारी छूट ..
न्यूज़ 18 के छापामारों ने अल जवाहिरी को घेर लिया है...ये वही छापामार दस्ता है जिसने सीरिया के कुख्यात आतंकवादी सरगना बगदादी को एकाध बार नहीं, पूरे 27 बार मार गिराया था..अगले चंद
मिनटों में ये छापामार अल जवाहिरी को पांचवीं बार मार गिराने में सफल होंगे ...
मिनटों में ये छापामार अल जवाहिरी को पांचवीं बार मार गिराने में सफल होंगे ...
कमर्शियल ब्रेक :- जो नौजवान करना चाहे दिल से देश की रक्षा, वो आज ही पहने यह विशेष कच्छा ...सम्पूर्ण स्वदेशी तकनीक से बनाया गया नाड़ालेस कच्छा..
एबीपी न्यूज़ के मैरीन कमांडोज़ ने कराची बंदरगाह में खड़े पाकिस्तानी जंगी पोतों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है..सभी पनडुब्बियों के टायर पंक्चर कर दिए गए हैं और गनबोट्स से गन निकाल दी गयी हैं..
कमर्शियल ब्रेक :- ये वाला सेंट लगाएं और मोहल्ले की सभी लड़कियों को पटायें .. देश प्रेम का उमड़ा है ज्वार..यही सेंट लगा कर करो सच्चा प्यार..
आज तक के संवाददाताओं ने लाहौर में दुश्मन के टैंक स्क्वाड्रन को तबाह कर दिया है..उनसे अब इतना धुआं उठ रहा है कि यहाँ स्टूडियो में बठे विशेषज्ञों को भी खांसी आ रही है और एंकर की आँखों से आंसू निकल रहे हैं ..पाकिस्तान की ऐसी हवा निकाली है इन सबने की ससुरों के लड़ाकू हवाई जहाज उड़ ही नहीं पा रहे हैं..
कमर्शियल ब्रेक :- लड़ाई के मैदान में कभी न होगा घाटा..अरे खाइए तो सही पतंजलि का स्वदेशी आटा ... पूर्णतया घुनमुक्त गेंहू का आटा..
किकियाती न्यूज़ - अभी अभी सूचना मिली है कि हमारे संवाददाताओं द्वारा मचाई गयी भारी तबाही से घबरा कर पाकिस्तान से सभी जरनलों ने वीआरएस ले लिया है और अपने मेडल कबाड़ी को बेच सभी अमेरिका जा रहे हैं..इमरान खान ने राजनीति से संन्यास ले लिया है और वे प्रधानमन्त्री पद नवाज शरीफ के ससुर के नाती को देकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बालिंग कोच बनने चले गए हैं.. ...
बने रहियेगा..कहीं जाइएगा नहीं..आप झेल रहे हैं देश का दस नम्बरी चैनल..
कमर्शियल ब्रेक : - अबे कम्पनी वालों जल्दी से आओ रे..जिसको जो बेचना है बेचो ..बाद में मत कहना कि बताया नहीं ....
मुकेश प्रसाद बहुगुणा..सौजन्य से चंद्रशेखर बुडाकोटी