मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती..
-जो आदमी तीन का पहाड़ा भी न जाने..
- जो आदमी विदेशी धरती पर राष्ट्रगान के समय चल दे और विदेशीगण उसे पकड़ के रोकें..
- जो आदमी नारियल और पाइनएप्पल में फर्क न जाने..
- जिस आदमी को यह भी न पता हो कि देश की जनसंख्या सवा सौ करोड़ है या छह सौ करोड़..
- जो आदमी यह बोले कि नेहरु सरदार पटेल की अंत्येष्टि में गए ही नहीं..
- जिस आदमी का ज्ञान बलबलाये कि विवेकानंद, गुरु गोविंद सिंह और संत कबीर एक साथ बैठ कर परिचर्चा किया करते थे..
- जो आदमी बिन बुलाए पाकिस्तान जा सकता हो..
- जो आदमी अपनी एमए की फर्जी डिग्री दिखाता फिरता हो..
----बोले तो----
12/7/18