मंगलवार, 24 मार्च 2020

अब तो बता दो न मोदी जी..अंधभक्त दूर रहें
--पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ, सुरक्षा सलाहकार डाभोल और काश्मीर के राज्यपाल मलिक में से किसी ने सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी क्यों नहीं ली ?
--शहीद सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय शोक सिर्फ इसलिए नहीं रखा गया न कि ऐसा करने पर पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं की तयशुदा रैलियां रद्द करनी पड़तीं !!
--सर्वदलीय बैठक से नदारद रहकर पीएम मोदी चुनाव सभा क्यों करने गए ?
--अब तक आरडीएक्स लेकर काफिले तक आतंकी की पहुँच से जुडी जाँच पूरी क्यों नहीं हुई ? क्यों कोई अफसर नहीं नपा ?
--नरेंद्र मोदी ने राजनैतिक निर्णय लेने की बजाय एक्शन का निर्णय सेना पर क्यों टाला ?
--मोदी के कार्यकाल में सुरक्षाबलों के लोग ज्यादा क्यों शहीद हुए ? क्यों नोटबन्दी का कोई असर आतंकवाद पर नहीं हुआ जिसका वायदा बड़े ज़ोर शोर से मोदी जी ने किया था ?
--आतंकवाद से निबटने के लिए सैन्य उपायों पर निर्भर होने, उनका दुरुपयोग करने और काश्मीर में नागरिक अधिकारों का हनन करके शासक और शासित के बीच अविश्वास को बढ़ाने के तरीके पर सवाल क्यों नहीं किये जा रहे!!
--कश्मीर समस्या हल भले न हुई हो..लेकिन 2014 तक एक सामान्य हालात वाला वातावरण तो बना ही था..2014 के बाद ऐसा क्या हो गया..आतंकवादी बेख़ौफ़ हो पठानकोट तक घुस कर मार कर रहे हैं..

ऐसे कई सवाल देश भर को करने चाहिए....
2/18/19