घेरे के बाहर
मैं कहीं भी
देख सकता हूं अब
इसलिये कि
तुम नहीं हो
नामुमकिन था जो
तुम्हारे रहते जानना
जान गया हूं
उग आए हैं
दीवार पर शब्द
जो हम दोनों में से शायद
किसी ने नहीं बोये
जब आसापास
एक गोल घेरा खींच कर
बैठते थे
जो कुछ भी बोलते
पिघल जाता
सांसों की गर्मी से
सोचते हम
कब हम ढकेलें
बाहर
अपने भीतर का
इंतजार संभव नहीं था
सांसों के ठंडे पड़ने का
दीवार पर नाम
मेरा तुम्हारा
पंक्ति दर पंक्ति
अनकही बातों की
अब
वही सब नहीं
जिसके लिये
असम्भव था ठंड का इंतजार
शायद
मैं ही दोषी था
अक्षरों से शब्द
और शब्दों से वाक्य
किसी की तह में न पहुंच पाने का
-राजीव मित्तल
3-7-11
मैं कहीं भी
देख सकता हूं अब
इसलिये कि
तुम नहीं हो
नामुमकिन था जो
तुम्हारे रहते जानना
जान गया हूं
उग आए हैं
दीवार पर शब्द
जो हम दोनों में से शायद
किसी ने नहीं बोये
जब आसापास
एक गोल घेरा खींच कर
बैठते थे
जो कुछ भी बोलते
पिघल जाता
सांसों की गर्मी से
सोचते हम
कब हम ढकेलें
बाहर
अपने भीतर का
इंतजार संभव नहीं था
सांसों के ठंडे पड़ने का
दीवार पर नाम
मेरा तुम्हारा
पंक्ति दर पंक्ति
अनकही बातों की
अब
वही सब नहीं
जिसके लिये
असम्भव था ठंड का इंतजार
शायद
मैं ही दोषी था
अक्षरों से शब्द
और शब्दों से वाक्य
किसी की तह में न पहुंच पाने का
-राजीव मित्तल
3-7-11