गुरुवार, 19 मार्च 2020

हर दिन

रात की केंचुली उतार कर
शुरू होती है सुबह
खामोश
एक सिलसिला
कसैला धुआं और रोशनी

हर नयी सुबह
पिछले दिन की छाया
कुछ नहीं बदला
सिवाय कतार लम्बी करने के

रात के विष को
झाड़-फूंक कर उतारना
खुद को हवाले कर देना
चमकती पीली रोशनी के
हथियार हीन
विषहीन

जो वसूलेगी
सब कुछ
विषहीन होने के बदले

-राजीव मित्तल
3-7-11